लोकसभा चुनाव : पैसे बांटने के आरोप में 2 भाजपा नेता गिरफ्तार

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/पंजाब)

शाहकोट : लोकसभा चुनाव 1 मई को हुए , इसी कड़ी में शाहकोट कि पुलिस ने 2 भाजपा नेताओ को गिरफ्तार किया हैं। जो लोगों को भाजपा उम्मीदवार को वोट डालने तथा अपने-अपने गांव में बूथ लगाने के लिए पैसे बांट रहे थे, जिसके बाद दोनों नेताओ की फोटो वायरल होने पर पुलिस ने भाजपा नेता सुदर्शन सोबती तथा सरवन सिंह जज के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

इस सबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भूषण सेखड़ी ने बताया कि शिकायतकर्ता संदीप कुमार वासी आदरामान जोकि कुल हिन्द किसान सभा का नेता हैं, पुलिस को शिकायत दी थी कि भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगी जा रही हैं और पैसे बांटे जा हैं। जिसके बाद शिकायत के आधार पर भाजपा के स्टेट कमेटी सुदर्शन सोबती वासी शाहकोट तथा सरवन सिंह जज वासी गोबिंदनगर मेहतपुर के खिलाफ धारा 188 व 177 -ई के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार किया गया हैं। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओ को मौके पर जमानत दे दी गई हैं।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल का CBSE 12th क्लास का परिणाम छत प्रतिशत

करतारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 आरोपी, 01 अवैध पिस्तौल, 02 मैगजीन, 10 जिंदा राउंड और 1 देसी चाकू बरामद

फिरोजपुर मंडल द्वारा पार्सल कार्यालयों में 15 दिनों के लिए चलाया गया एक विशेष पार्सल जांच अभियान