शादी के 4 साल बाद पेरेंट्स बने कटरीना-विक्की, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

दोआबा न्यूज़लाइन

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ शादी के चार साल बाद पहली बार पेरेंट्स बन गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 7 नवंबर यानि आज शुक्रवार सुबह कटरीना कैफ ने बेटे को जन्म दिया है। इस गुड न्यूज़ को विक्की कौशल और कटरीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर अपने फ्रेंड्स और फैंस के साथ शेयर किया है।

कटरीना और विक्की ने गुड न्यूज़ शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। बेहद प्यार और आभार के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर 2025 कटरीना और विक्की”

बता दें कि कटरीना और विक्की की शादी 9 दिसंबर 2021 में हुई थी। जिसमें परिवार और केवल करीबी लोग शामिल हुए थे। कटरीना कैफ ने सितंबर के महीने में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ ने एक प्यारी सी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें एक्ट्रेस और उनके पति विक्की कौशल बेबी बंप थामे हुए नजर आ रहे थे। इसके साथ कटरीना ने लिखा था कि हम जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं।

Related posts

T20 WC 2026 के लिए चुनी गई भारतीय टीम, बाहर हुए शुभमन गिल

Breaking News: मुंबई के बांद्रा कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Breaking: सऊदी अरब से कालीकट जा रही Air India की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, कोचीन में करवानी पड़ी एमर्जेन्सी लैंडिंग