Jalandhar: रामामंडी चौक पर देर रात तेज रफ़्तार कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, पिता-पुत्र गंभीर घायल

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के रामामंडी चौक पर देर रात एक तेज रफ़्तार कार की चपेट में आने से एक्टिवा सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे फगवाड़ा की तरफ जा रही एक स्विफ्ट कार ने एक्टिवा को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि एक्टिवा सवार कई मीटर तक सड़क पर घसीटते चले गए। बताया जा रहा है कि घटना के समय एक्टिवा चालक अपने बेटे के साथ रामामंडी से जालंधर कैंट की ओर जा रहा था। घायल एक्टिवा चालक का नाम अनिल बताया जा रहा है।

वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों और राहगीरों की मदद से घायल पिता-पुत्र को रामामंडी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार घायल अनिल अपने बेटे के साथ एक्टिवा पर रामामंडी से जालंधर कैंट की ओर जा रहा था। तभी अमृतसर एयरपोर्ट से फगवाड़ा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार के ड्राइवर को नींद आ गई और उसने एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार एक्टिवा को घसीटते हुए रामामंडी चौक से कैंट रेलवे स्टेशन तक ले गई। हादसे के बाद एक्टिवा कार के नीचे फंस गई और उसमें आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर कार को रुकवाया। जानकारी के अनुसार कार सवार मौके से फरार हैं जबकि लोगों ने किसी तरह ड्राइवर को पकड़ लिया है।

वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने स्विफ्ट कार और एक्टिवा दोनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए अभी उनके बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं।

Related posts

JALANDHAR में नशे ने ली एक और युबक की जान

JALANDHAR -PATHANKOT नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना

CIA STAFF JALANDHAR ग्रामीण POLICE ने 101 ग्राम हेरोइन और अर्टिगा कार के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार