जालंधर: मशहूर किडनी अस्पताल के डॉ. सूद पर FIRING, CCTV में कैद आरोपी

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन ऊंचा उठता ही चला जा रहा है। जिसके कारण शहरवासी अपने ही शहर में अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। ताजा मामला जालंधर के पॉश एरिया अर्बन स्टेट से सामने आया है जहां बीती रात एक मॉल में शॉपिंग करने आए किडनी अस्पताल के डॉक्टर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गाड़ी में बैठते वक़्त अचानक हमला कर दिया और जब डॉक्टर ने हमलावरों का विरोध करना चाहा तो उनमें से एक व्यक्ति ने उनपर गोली चला दी और उसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। जख्मी की पहचान जालंधर हाइट्स के रहने वाले डॉ. राहुल सूद के रूप में हुई है, जो किडनी अस्पताल में कार्यरत हैं।

हमले के बाद तुरंत आसपास के लोगों ने डॉ को अस्पताल पहुँचाया और जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल डॉक्टर खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि गोली डॉक्टर के पैर में लगी है।

वहीं हमले की सूचना पाकर तुरंत थाना नं. 7 की पुलिस और सीआईए स्टाफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है तथा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से खोल बरामद किए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने लुटेरों की पहचान कर ली है, जल्द सभी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह तक पुलिस ने आरोपियों की तलाश में रेड शुरू कर दी है। सारी घटना सीसीटीवी में साफ़ कैद हो गई है, जिसमें देखा जा रहा है कि उक्त आरोपी डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही डॉक्टर आए तो उनकी कार छीनने की कोशिश की गई। पुलिस के अनुसार वारदात को 3 व्यक्तियों ने अंजाम दिया है।

Related posts

मुंबई के एक्टिंग स्टूडियो में 20 बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त

Breaking: भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार