दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के भार्गव कैंप थाने की टीम ने नशे की रोकथाम के लिए चल रहे अभियान के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16.8 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर (आईपीएस) ने बताया कि भार्गो कैंप थाने की पुलिस टीम ने शहर में संदिग्ध व्यक्तियों और नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीरज पुत्र भोला नाथ, निवासी मकान संख्या 93/2, दूसरा मानव पुत्र प्रेम लाल, निवासी कबीर मंदिर के पास और तीसरा कुणाल पुत्र सोमनाथ, निवासी मकान संख्या 66/11 सभी निवासी भार्गव कैंप जालंधर के रूप में हुई है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी नीरज से 5.20 ग्राम, मानव से 5.6 ग्राम और कुणाल से 6 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
वहीं इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ भार्गो कैंप थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21-61-85 के तहत मुकदमा संख्या 156 दिनांक 10.10.2025 दर्ज किया गया है। अब आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल कर उनसे आगे की पूछताछ जारी है, ताकि पता लगाया जा सके कि यह नशीला पदार्थ कहाँ से लिया गया था और उनके साथ इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।