Jalandhar: लम्बा पिंड चौक पर अनयंत्रित होकर पलटा पेंट से लदा ट्रक, NH पर लगा लंबा जाम

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: अमृतसर-जालंधर नेशनल हाईवे पर लम्मा पिंड चौक के पास एक पेंट से भरा हुआ ट्रक हादसे का शिकार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पहले जालंधर के एक निजी स्कूल की बस से टकराया और फिर रोडवेज को बस से टकराकर अनयंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में रोडवेज की बस को थोड़ा बहुत नुकसान पहुंचा है लकिन गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

वहीं ट्रक पलटने के बाद काफी देर तक हाईवे पर लम्बा जाम लगा गया। लेकिन घटना की सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस वहां पहुंची और क्रेन की मदद से सड़क पर पलटे हुए ट्रक को सीधा किया और हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया। लोगों ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से रोडवेज बस की खिड़की टूट गई, हालांकि सभी सवारियां सुरक्षित हैं।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि पेंट से लदा यह ट्रक अमृतसर से लुधियाना की ओर जा रहा था। लेकिन लम्मा पिंड चौक के पास कैंब्रिज स्कूल की बस की हलकी टक्कर से ट्रक का संतुलन बिगड़ा और फिर वह पंजाब रोडवेज की बस से टकराकर पलट गया। फिलहाल ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर हाईवे पर लगे जाम को खुलवा दिया गया है।

Related posts

CIA STAFF JALANDHAR ग्रामीण POLICE ने 101 ग्राम हेरोइन और अर्टिगा कार के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

Machinex Expo का जालंधर में 16 जनवरी से शुरू होगा 8वां एडिशन

जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस इलाके में भारी मात्रा में मिले चाइना डोर के गट्टू