दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: जालंधर के प्रीत नगर बस्ती भूरे खां में बीते दिनों एक शर्मनाक घटना घटी है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के बस्ती भूरे खां के प्रीत नगर मोहल्ले में एक प्रवासी व्यक्ति ने एक 5 वर्षीय बच्ची को स्कूल से अगवा कर अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। लेकिन प्रवासी के कमरे से बच्ची के रोने की आवाज सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने गली में एक पेड़ से बांध कर व्यक्ति की खूब धुनाई की।
इस दौरान मोहल्ले में भारी हंगामा देखने को मिला था। मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि उक्त प्रवासी व्यक्ति 5 वर्षीय बच्ची को किडनैप कर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। लेकिन बच्ची के रोने की आवाज सुन लोगों ने उसे काबू कर लिया। इस दौरान लोगों द्वारा व्यक्ति की जमकर धुनाई की और पुलिस को मामले की सूचना दी ।।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को काबू कर लिया है और उसे अपने साथ थाने ले गई। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी नार्थ आतिश भाटिया ने बताया कि पुलिस पार्टी को शिकायत मिली थी कि एक प्रवासी द्वारा पांच साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई थी। एसीपी ने बताया कि व्यक्ति का नाम विजय कुमार है, वह शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चें हैं। वहीं उन्होंने आगे बताया कि बच्ची की माँ के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।