जालंधर के इस इलाके में तड़के सुबह धूं-धूं कर जली स्कूटी, बाल-बाल बचा चालक

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर के न्यू गोपाल नगर में शनिवार सुबह तड़के एक स्कूटी में भयानक आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के न्यू गोपाल नगर स्थित गाजी गुल्ला रोड पर खड़ी एक स्कूटी में शनिवार सुबह तड़के अचानक आग लग गई। स्कूटी में आग लगने से इलाके में अचानक हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी की देखते ही देखते चंद मिनटों में पूरी स्कूटी जल गई। घटना की सुचना आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी।

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। लेकिन इस सब में गनीमत रही कि स्कूटी सवार युवक धुआं उठते ही स्कूटी छोड़ उतर कर भाग गया। वहीं पुलिस का कहना है कि स्कूटी में आग कैसे लगी, इसकी अभी जांच की जा रही है। स्कूटी के मालिक युवक की पहचान राहुल कुमार निवासी बस्ती बावा खेल, मधुबन कॉलोनी के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रकाश आइसक्रीम के पास स्कूटी से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। उन्होंने पहले अपने खुद आग बुझाने का प्रयास किय। लेकिन आग और भड़कने लगी। जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। स्कूटी से धुआं उठते देख तुरंत चालक युवक स्कूटी छोड़ उतर गया और एक तरफ खड़ा हो गया। युवक समय रहते बच गया और कोई जख्मी नहीं हुआ।

Related posts

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

JALANDHAR कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हॉटस्पॉट पर विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया