आदमपुर में बाइक सवार बदमाशों ने देर रात घर पर फेंका पेट्रोल बम, CCTV में कैद वारदात

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में दिन-प्रतिदिन आपराधिक मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला जालंधर में पड़ते आदमपुर कस्बे के गांधी नगर से सामने आया है जहां बीती रात 2 बदमाशों ने एक घर पर पेट्रोल बम से हमला किया। गनीमत रही कि घटना में घर का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ, लेकिन घर को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कैसे बदमाश बाइक पर सवार होकर आते हैं और घर पर पेट्रोल से भरी बोतलें फेंककर फरार हो जाते हैं।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए घर के मालिक हंसराज की पत्नी परमिंदर कौर ने बताया कि वह अपने छोटे बेटे सुमित कुमार के साथ घर में रहती हैं। उनका एक बेटा-बेटी विदेश में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने जब सुबह उठकर देखा तो घर के अंदर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे और मुख्य गेट पर जलने के निशान थे। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना आदमपुर पुलिस को दी।

वहीं जानकारी देते हुए थाना आदमपुर के एसएचओ हरदेव प्रीत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच जारी है। घटना की जांच के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। जिसके आधार पर जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

इंडियन एयर फोर्स की ओपन भर्ती रैली शुरू, पहले दिन 6000 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा

जालंधर: “नशे विरुद्ध युद्ध” अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 18 पुलिस अधिकारी सम्मानित

Daily Horoscope : आज इस राशि के जातकों पर हनुमान जी की रहेगी अटूट कृपा