शिमला समेत ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में खूब बर्फ़बारी, टूरिस्टों का लगा तांता

दोआबा न्यूजलाईन

हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट नया साल मनाने के लिए पहुंच जाते हैं, इसी को देखते हुए इस बार लोग व्हाइट क्रिसमस मना सकेंगे। क्योंकि शिमला समेत ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हो रही है। इस मौसम का पर्यटक खूब इंजॉय कर रहे हैं। इसके अलावा अटल टनल, मनाली में भी बर्फबारी हुई है।

कुफरी में ताजा बर्फबारी के बाद सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। इस फिसलन के बीच गाड़ियों को सुरक्षित निकालने के लिए हिमाचल पुलिस के जवान ड्यूटी पर डटे हुए हैं। वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं, ताकि कोई घटना न घट सक। मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी के बाद का नजारा देखने योग्य हैं। जिसे देखने के लिए टूरिस्ट भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।

प्रदेशवासी लंबे समय से बारिश-बर्फबारी के इंतजार में थे। प्रदेश में बारिश-बर्फबारी नहीं होने से सूखे जैसे हालात बने हुए थे। इस अवधि में राज्य में 67.3 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है। मगर इस बार मात्र 2.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। ऐसे में ताजा बर्फबारी के बाद किसानों-बागवानों के साथ साथ पर्यटन कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है।

Related posts

लैंडस्लाइड के कारण चंबा-भरमौर मार्ग अवरुद्ध, हजारों टूरिस्ट फंसे, मोबाइल सिगनल और बिजली ठप

हिमाचल में लगातार 3 दिन से हो रही भारी बारिश ने मचाई तबाही, 7 जिलों में आज स्कूल-कॉलेज बंद

शिमला में कांग्रेस कार्यालय में हंगामा, आमने-सामने आए CM सुक्खू-विक्रमादित्य समर्थक