BJP उम्मीदवार सुशील रिंकू के दफ्तर के बाहर किसानों ने लगाया धरना, BJP और PM मोदी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर: पंजाब में किसानों ने भाजपा नेताओं के घरों और दफ्तरों के आज घेराव की बात कही थी। इसी कड़ी में आज किसान एकत्रित होकर जालंधर से बीजेपी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के दफ्तर के बाहर धरने के लिए पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया। जिसके बाद किसान रिंकू के दफ्तर से कुछ दूरी पर ही दरियां बिछाकर धरना लगाकर बैठ गए।

वहीं पुलिस धरने की सूचना मिलते ही पूरी तैयारी से सुशील रिंकू के घर के बाहर पहुंच गई। पुलिस ने किसानों को बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया। जिसके बाद किसान वहीं पर दरियां बिछाकर बैठ गए। हालांकि धरने के वक्त सुशील कुमार रिंकू वहां मौजूद नहीं थे।

इस दौरान सुशील रिंकू के दफ्तर के बाहर सुरक्षाबल तैनात रहे। वहीं बातचीत में किसानों ने बताया कि उनका धरना प्रदर्शन आज शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। धरने में गुरु का लंगर भी खिलाया गया। धरने पर आए किसानों ने बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह धरना किसान मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा लगाया गया है। बता दें कि पूरे पंजाब में आज किसानों द्वारा बीजेपी नेताओं के घर के बाहर धरना लगाने की बात कही गई थी।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश