मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 70 पार के हर बुजुर्ग को मिलेगा 5 लाख तक FREE इलाज

सभी सीनियर सिटीजन ‘आयुष्मान भारत’ में होंगे कवर

दोआबा न्यूज़लाईन

नई दिल्ली: देश के बुजुर्गों की भलाई के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई। जिसमें यह फैसला लिया गया कि अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी सीनियर सिटिजंस आयुष्मान भारत (हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम) के तहत कवर किए जायेंगे। इस स्कीम के बारे में जानकारी बीती देर शाम कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से दी गई। उन्होंने बताया कि इस स्कीम से छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा और 4.5 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि स्कीम में जो परिवार पहले से कवर्ड हैं, उनके घर के बुजुर्गों के लिए पांच लाख रुपए का एडिशनल कवरेज मिलेगा।

इस स्कीम को केंद्र की मंजूरी के साथ 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, वे एबी पीएम-जेएवाई का लाभ उठाने के हक़दार होंगे। स्कीम के योग्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई के तहत नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा। वहीं एबी पीएम-जेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों के 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा, जिसे पात्र के अलावा अन्य सदस्य साझा नहीं कर सकेंगे।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

दिल्ली के करोल बाग इलाके में गिरी 3 मंजिला इमारत, बचाव अभियान जारी

दिल्ली के CM केजरीवाल ने राजयपाल को सौंपा अपना इस्तीफा