दिल्ली की CM आतिशी को मिली Z कैटेगरी की सिक्योरिटी

दोआबा न्यूज़लाईन

दिल्ली: दिल्ली की नवनिर्मित मुख्यमंत्री आतिशी के सीएम पद के शपथ लेने के कुछ दिनों बाद उन्हें ‘Z’ सुरक्षा प्रदान की गई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बाईट शनिवार को आतिशी को सुरक्षा दी, जिसमें उनके काफिले में एक पायलट भी शामिल था। गृह मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उनकी सुरक्षा की समीक्षा की जा सकती है। इस बात की जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने बीते बुधवार को दी है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार, गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली के मुख्यमंत्री को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा कवर दी गई है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने 23 सितंबर को दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री का पद भार संभाला था। दरअसल दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आतिशी दिल्ली की सीएम बनी हैं। इससे पहले दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दी थी। क्योंकि तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था। केजरीवाल के इस्तीफे का बाद आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

Related posts

PM मोदी ने कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर “X” पर भावुक पोस्ट डाल जताया शोक

परिवार सहित भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, दिल्ली एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ओनर से हुआ स्वागत

पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखने की मांग की