DC ने ऑनलाइन इलेक्शन क्विज में जिले से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को किया सम्मानित

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आज पंजाब इलेक्शन क्विज-2025 को लेकर करवाई जा रही ऑनलाइन प्रतियोगिता में जिला जालंधर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को सम्मानित किया। यहां जिला प्रशासकीय परिसर में डिप्टी कमिश्नर ने ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स की छात्रा प्रगति को मुख्य चुनाव कार्यालय, पंजाब की ओर से एक मोबाइल फोन और एक प्रमाण पत्र सौंपकर इस प्राप्ति के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने छात्रों का मनोबल बढ़ाया और भविष्य में उसकी सफलता की कामना की।

उन्होंने कहा कि मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र की मजबूती के लिए बिना किसी डर या भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रा प्रगति जैसे युवाओं का मतदाता जागरूकता के लिए आगे आना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने युवाओं से वोट डालने, अपने मताधिकार का प्रयोग करने और मतदाता जागरूकता में अधिक योगदान देने का आह्वान किया।

उल्लेखनीय है कि वोट के महत्व के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्य चुनाव कार्यालय, पंजाब द्वारा 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को समर्पित 19 जनवरी, 2025 को ऑनलाइन चुनाव क्विज़ आयोजित किए गए थे। इस मौके पर चुनाव कानूनगो राकेश कुमार व रमनदीप कौर, स्वीप नोडल अधिकारी सुरजीत लाल भी मौजूद रहे।

Related posts

RTA कार्यालय पर ताला लगाने की बजाय अपराधों पर ताला लगवाएँ भगवंत मान : इंजी. चंदन रखेजा

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त

Breaking: भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार