CM मान चंडीगढ़ में एक समागम के दौरान आज पंजाब के युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

दोआबा न्यूज़लाईन

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने मिशन रोजगार के तहत बेरोजगार युवकों की न्युक्तियां की हैं। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के 586 युवाओं को आज नियुक्ति पत्र देंगे। इस मिशन के संबंध में चंडीगढ़ में प्रोग्राम आयोजित किया गया है। सरकार का दावा है कि अब तक 45 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। मेरिट के आधार पर युवाओं की भर्ती प्रक्रिया हुई है।

जानकारी के अनुसार मिशन रोजगार का समागम सरकार द्वारा चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में रखा गया है। इस समागम के दौरान जिन युवाओं को सेहत विभाग में भर्ती किया गया है। उन सभी को पंजाब के सीएम भगवंत मान के द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जएंगे। जिसकी एक लिस्ट सरकार द्वारा जारी की गई है। दूसरी तरफ सीएम भगवंत मान का कहना है कि अगर सरकारी नौकरी के लिए कोई कर्मचारी आपसे पैसे मांगता है तो विभाग की हेल्पलाइन पर आप उसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर ही लोगों की दिक्कतों को दूर किया जाएगा।

Related posts

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने छठे राजेश्वरी कला महाउत्सब का किया उद्धघाटन

जालंधर : राहुल गांधी पर टिप्पणी से भड़के कांग्रेसी नेता, CM मान का फूंका पुतला

पंजाब बजट को लेकर आप के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन कुमार टीनू ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार के रहते वायदे जल्द होंगे पूरे