CM मान चंडीगढ़ में एक समागम के दौरान आज पंजाब के युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

दोआबा न्यूज़लाईन

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने मिशन रोजगार के तहत बेरोजगार युवकों की न्युक्तियां की हैं। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के 586 युवाओं को आज नियुक्ति पत्र देंगे। इस मिशन के संबंध में चंडीगढ़ में प्रोग्राम आयोजित किया गया है। सरकार का दावा है कि अब तक 45 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। मेरिट के आधार पर युवाओं की भर्ती प्रक्रिया हुई है।

जानकारी के अनुसार मिशन रोजगार का समागम सरकार द्वारा चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में रखा गया है। इस समागम के दौरान जिन युवाओं को सेहत विभाग में भर्ती किया गया है। उन सभी को पंजाब के सीएम भगवंत मान के द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जएंगे। जिसकी एक लिस्ट सरकार द्वारा जारी की गई है। दूसरी तरफ सीएम भगवंत मान का कहना है कि अगर सरकारी नौकरी के लिए कोई कर्मचारी आपसे पैसे मांगता है तो विभाग की हेल्पलाइन पर आप उसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर ही लोगों की दिक्कतों को दूर किया जाएगा।

Related posts

लोगों की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता : MLA रमन अरोड़ा

MLA रमन अरोड़ा ने नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के साथ मिलकर निकाला फ्लैग मार्च

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में CM सुक्खू कर रहे प्रचार, भाजपा पर किए शब्दों के वार