केमिस्ट को CIA स्टाफ बनकर ठगा, जानें पूरा मामला

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/ क्राइम)

जालंधर : केमिस्ट ब्लैकमेल मामले में पुलिस ने कई खुलासे किये है। इस दौरान पुलिस ने नामजद किए रॉकी के बाबू लाभ सिंह नगर स्थित घर में रेड की, लेकिन इस दौरान उनके घर में कोई नहीं मिला, सभी फरार थे।

इस सबंध में चौकी फोकल प्वाइंट के इंचार्ज अवतार सिंह ने कहा कि रॉकी का मोबाइल स्विच ऑफ है। उसकी लास्ट लोकेशन शहर की ही है। उन्होंने कहा कि रॉकी के ठिकानों पर रेड की जा रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रॉकी की गिरफ्तारी के बाद कई पहलुओं से पर्दा उठ सकता है।

गौरतलब है कि 16 फरवरी को रॉकी व उसके साथी सी.आई.ए. स्टाफ के फर्जी मुलाजिम बन कर संजय गांधी नगर स्थित अर्जुन विश्वास की मेडिकल शॉप पर जाकर उसे पूछताछ करने लगे। फर्जी मुलाजिम बन दुकान मालिक पर नशीली दवाइयां बेचने का आरोप लगाया। हद तो तब हुई जब अर्ज्जुन को जबरदस्ती दुकान से उठा कर ई रिक्शा में भगवान वाल्मीकि चौक स्थित ए.सी. मार्कीट में ले आए। इसके बाद रॉकी ने कैमिस्ट के फोन पर उसकी पत्नी को फोन कर खुद को सी.आई.ए. स्टाफ का कर्मी बता कर कैमिस्ट को छोड़ने के लिए एक लाख की रंगदारी मांगी, लेकिन सौदा 50 हजार रुपए में हुआ।

Related posts

पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति किया जागरूक

Daily Horoscope : आज के दिन इन राशि के जातकों की बनेगी तक़दीर

भाजपा सीनियर नेता मनोरंजन कालिया ने आप MLA रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी पर किए कई खुलासे, पढ़ें पूरी खबर