दोआबा न्यूजलाईन
फिरोजपुर : रेलयात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ की निकासी हेतु ट्रेन संख्या 12357 (कोलकाता-अमृतसर) जो दिनांक 22.02.2025 तथा ट्रेन संख्या 12358 (अमृतसर-कोलकाता) जो दिनांक 24.02.2025 को रद्द थी, उनको रेलवे द्वारा बहाल किया गया है। उपरोक्त दोनों ट्रेनों को उनके उचित मार्ग और समय पर बहाल किया गया है। जिसे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।