बड़ी खबर: जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट से राजविंदर कौर थियाड़ा की हुई छुट्टी, नोटिफिकेशन जारी

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा की छुट्टी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि उनकी जगह पर रमनीक सिंह लक्की रंधावा को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस सम्बन्ध में पंजाब सरकार की तरफ से एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

जारी नोटिफिकेशन

बताते चलें कि पंजाब की आम आदमी की सरकार ने थियाड़ा को अभी 6 महीने पहले 25 फरवरी को चेयरपर्सन के पद पर नियुक्त किया था। जिसके बाद थियाड़ा ने 18 मार्च को यह पद संभाला था। लेकिन बड़ा सवाल यहाँ अब यह पैदा हो रहा है कि ऐसा क्या हुआ कि पद संभालने के 5 महीने के अंदर अंदर ही ही राज्य सरकार ने उन्हें इस पद से बर्खास्त कर दिया है।

Related posts

CIA STAFF JALANDHAR ग्रामीण POLICE ने 101 ग्राम हेरोइन और अर्टिगा कार के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

Machinex Expo का जालंधर में 16 जनवरी से शुरू होगा 8वां एडिशन

जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस इलाके में भारी मात्रा में मिले चाइना डोर के गट्टू