Bigg Boss फेम शहनाज गिल को लेकर बड़ी खबर, पढ़ें पूरा मामला

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : बिग बॉस फेम शहनाज गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए उनके और एक म्यूजिक कंपनी के बीच हुए अनुबंध को अवैध करार देते हुए खारिज कर दिया। यह कॉन्ट्रैक्ट शहनाज गिल ने 2019 में बिग बॉस में जानें से पहले किया था।
कॉन्ट्रैक्ट में कहा गया था कि शहनाज गिल को केवल एक कंपनी के लिए गाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। याचिकाकर्ता सिमरन म्यूजिक इंडस्ट्री का मालिक है और शहनाज का कॉन्ट्रैक्ट सिमरन म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ ही हुआ था।

बताते चले कि बिग बॉस में शामिल होने से ठीक दो दिन पहले याची ने गिल से अनुरोध किया था कि वह गिल से भविष्य के काम को लेकर कांट्रैक्ट करना चाहते हैं। शहनाज के अनुसार बार-बार अनुरोध करने पर उन्होंने जल्दबाजी में उस कांट्रैक्ट पर साइन किए और बिग बॉस हाउस के लिए रवाना हो गईं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उनके पास काम के कई प्रस्ताव आए, लेकिन सिमरन म्यूजिक कंपनी प्रस्ताव देने वालों को ई मेल करने लगी कि शहनाज गिल का उनके साथ अनुबंध है और उनकी इजाजत के बिना शहनाज किसी अन्य कंपनी के साथ काम नहीं कर सकती।

Related posts

PCCTU की HMV यूनिट द्वारा 5 सदस्यीय क्रमिक भूख हड़ताल दूसरे दिन में प्रवेश, संघर्ष का छठा दिन

गर्मियों के मौसम में बढ़ती यात्री भीड़ के मद्देनजर फिरोजपुर मंडल ने चलाया टिकट जांच अभियान

पंजाब में अप्रैल में ही गर्मी के कारण मची हाय तौबा, राज्य में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी