बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा नया मेडिकल स्टोर बनाकर जनता को किया समर्पित

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित एस.जी.एल. मल्टी स्पेशियलिटी चैरिटेबल अस्पताल मुस्तफाबाद कपूरथला में एक नया एयर कंडीशनर मेडिकल स्टोर बनाकर लोगों को समर्पित किया गया। जिसका उद्घाटन अस्पताल के उपाध्यक्ष एवं सीईओ एस. मनिंदर पाल सिंह रियाड़ द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण पुराने मेडिकल स्टोर की क्षमता कम होती जा रही है, जिसके कारण दवा लेने आए लोगों को दवा लेने के लिए गर्मी या ठंड में काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस नए वातानुकूलित मेडिकल स्टोर का निर्माण किया गया है, ताकि मरीजों के साथ आने वाले रिश्तेदारों या मित्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन एवं स्टाफ उपस्थित था।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि