Amritsar: 4 सितंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान और सरकारी दफ्तर

दोआबा न्यूज़लाईन

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में राज्य सरकार द्वारा सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने 4 सितंबर, को जिला अमृतसर के स्कूल, दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा की है। दरअसल 4 सितंबर को पहले प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के शुभ दिन पर अमृतसर जिले में स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर जिले में पंजाब सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड/निगम और सरकारी शैक्षणिक संस्थान बुधवार यानि 4 सितंबर को बंद रहेंगे। इस संबंधी प्रसोनल विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Related posts

रेलवे द्वारा अमृतसर से अयोध्या धाम के लिए चलाई गई स्पेशल रेलगाड़ी

अमृतसर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 30 किलो हेरोइन के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार

जालंधर में आयुष्मान आरोग्य केंद्र गरीबों के लिए बने सहारा, मुफ्त इलाज के साथ फ्री दवाईयां पाकर खुश हैं मरीज