Amritsar: 4 सितंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान और सरकारी दफ्तर

दोआबा न्यूज़लाईन

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में राज्य सरकार द्वारा सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने 4 सितंबर, को जिला अमृतसर के स्कूल, दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा की है। दरअसल 4 सितंबर को पहले प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के शुभ दिन पर अमृतसर जिले में स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर जिले में पंजाब सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड/निगम और सरकारी शैक्षणिक संस्थान बुधवार यानि 4 सितंबर को बंद रहेंगे। इस संबंधी प्रसोनल विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Related posts

DC के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने शहर में लगाया Blood Donation Camp

पंजाब के इस इलाके को करवाया गया खाली, पढ़ें पूरी खबर

DC डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने नागरिकों से की संयम से खरीदारी करने की अपील