Amritsar: 4 सितंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान और सरकारी दफ्तर

दोआबा न्यूज़लाईन

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में राज्य सरकार द्वारा सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने 4 सितंबर, को जिला अमृतसर के स्कूल, दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा की है। दरअसल 4 सितंबर को पहले प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के शुभ दिन पर अमृतसर जिले में स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर जिले में पंजाब सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड/निगम और सरकारी शैक्षणिक संस्थान बुधवार यानि 4 सितंबर को बंद रहेंगे। इस संबंधी प्रसोनल विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Related posts

अमृतसर पुलिस ने इंटरस्टेट हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, हथियारों के साथ 2 आरोपी काबू

6th बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जोरों-शोरों से हुआ स्वागत

संत सीचेवाल ने ट्रीटमेंट प्लांटों का किया अचानक दौरा,कमियों को लेकर DC को किया फोन