दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद AAP का पूरा फोकस पंजाब पर, केजरीवाल और CM भगवंत मान की अहम बैठक

दोआबा न्यूजलाईन

पंजाब : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान सहित मंत्रियो समेत 90 विधायकों से बैठक की। जिससे यह कहा जा सकता है कि अब पंजाब पर आप का ज्यादा फोकस है, क्योकि पंजाब राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार है। इस दौरान अरविन्द केजरीवाल और पंजाब सीएम ने यह कहा कि पार्टी में अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में सब कुछ ठीक है। दिल्ली स्तिथ कपूरथला हाउस में लगभग 30 मिनट तक पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नेताओं को मोटिवेट किया। वहीं उन्होंने मंत्री- विधायकों को तीन मंत्र दिए। उन्होंने कहा- लोगों से जुड़ो, मुद्दों को पहचानों और डटकर लड़ो।

इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों की चुनाव में लगाईं गई ड्यूटी को सराहा और पंजाब में भी फिल्ड में डट कर काम करने को कहा। अगर आप की किसी अफसर शाह का रवैया ठीक नहीं लगता तो आप उन्हें बता सकते है।

इस दौरान पंजाब सीएम ने कहा आप द्वारा दी गई गारंटियों को हर हाल में लागू किया जाएगा। अब इस गति को और तेज किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने आम आदमी पार्टी की कई उपलब्धियों को भी गिनाया। महिलाओं को दी जाने वाली मदद भी इस कड़ी में शामिल है। पिछले 3 वर्षो में 50 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां व 17 टोल बंद करने और सबसे अधिक एक विधायक एक पेंशन स्कीम का हवाला दिया।

Related posts

ग्रेटर नॉएडा के हॉस्टल में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदती दिखी लड़कियां, वीडियो Viral…

पंजाब बजट को लेकर आप के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन कुमार टीनू ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार के रहते वायदे जल्द होंगे पूरे

PM मोदी ने सेपक टकरा विश्व कप 2025 में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने पर पुरुष रेगु टीम को दी बधाई