दिल्ली विधानसभा चुनाव : BJP को मिली जीत के बाद PM ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, केजरीवाल पर कसे तंज

दोआबा न्यूजलाईन

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी हेडक्वॉर्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम ने दिल्ली की जनता को जय यमुना मैय्या कहते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। सबसे पहले में दिल्लीवालों का दिल से धन्यवाद करता हु। जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया। दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और सुकून भी है। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को आप-दा से मुक्त कराने का है। आपने हम पर विश्वास जताया है, हम कभी पीछे नहीं हटेंगे।

इस दौरान PM मोदी ने अपने भाषण में बड़ी बातें कहीं चुनाव जिताने के लिए दिल्ली की जनता को नमन करने के बाद पीएम मोदी ने केजरीवाल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिन्हे दिल्ली के मालिक होने का घमंड था, उनकी सच्चाई सामने आ गई। जनता को अब दिलासे नहीं काम चाहिए, जो आप पार्टी सही से नहीं कर रही है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार से लिप्त है। आप के विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गज नेता हारे है, यह साबित करता है कि राजनीति में शॉर्ट कट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई स्थान नहीं है।

यमुना के लिए शपथ लेते हुए प्रधानमंत्री बोले कि दिल्ली के लोग यमुना की इस पीड़ा को देखकर आहत हो रहे हैं। हमने संकल्प लिया है कि जल्द ही यमुना जी को दिल्ली कि पहचान बनायेगे। उसमें फिर समय, शक्ति क्यों न लगे, हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे और एक दिन कामयाब होंगे।

मिडलक्लास को प्राथमिकता देने के लिए भजपा सज्ज है, NDA की गारंटी, सुशासन की गारंटी। इसका फायदा गरीब को भी होता है और मिडिल क्लास को भी होता है। हर वर्ग को सुविधा देने के लिए पार्टी कार्य कर रही है। आनेवाले समय में इस क्षेत्र के नौजवानों को तरक्की के नए-नए रास्ते मिलेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के रिजल्ट शनिवार को आए है। भाजपा ने 26 साल बाद अपनी जीत दर्ज की है। इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 48 और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 22 सीटें जीतीं है। हैरानी वाली बात यह रही कि कांग्रेस दिल्ली में जीरो थीं, और जीरो ही रही। दिल्ली में कांग्रेस को मेहनत की अधिक आवश्यकता है।

Related posts

ग्रेटर नॉएडा के हॉस्टल में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदती दिखी लड़कियां, वीडियो Viral…

पंजाब बजट को लेकर आप के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन कुमार टीनू ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार के रहते वायदे जल्द होंगे पूरे

PM मोदी ने सेपक टकरा विश्व कप 2025 में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने पर पुरुष रेगु टीम को दी बधाई