एक्ट्रेस परिणीति और राघव के घर जल्द गूंजने वाली हैं किलकारियां, कपल ने पोस्ट शेयर की Good News

दोआबा न्यूजलाइन

बॉलीवुड: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके राजनेता पति राघव चड्ढा के घर जल्द पहले बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। कपल ने यह गुड न्यूज़ सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए अपने फ्रेंड्स और फैंस के साथ शेयर की है। इस खुशखबरी के सोशल मीडिया पर आते ही, तमाम सितारे, कपल के फैंस और फ्रेंड्स अभिनेत्री और उनके पति को बधाइयां दे रहे हैं।

बीते सोमवार को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की। उन्होंने एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसपर नवजात बच्चे के नन्हे पैरों की छाप दिख रही है और उसपर 1+1= 3 लिखा है, जिसका अर्थ है अब परिवार बढ़ने वाला है। इसके साथ ही कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी छोटी दुनिया, जल्द ही आने वाला है।’

बताते चलें कि अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर, 2023 को राजस्थान के उदयपुर में राजनेता राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। इस भव्य शादी समारोह में मनोरंजन जगत और राजनीति से दिग्गज हस्तियों और करीबी लोगों ने भाग लिया था।

Related posts

‘बॉर्डर 2’ से सामने आया अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक, Fans ने खूब सराहा

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने बेटी का किया नामकरण, “सरायाह” रखा अपनी परी का नाम

Breaking News: वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर