जालंधर के व्यस्त चौक के पास एक कपड़े की दुकान में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के लव कुश चौक के ठीक सामने मोनिका टावर में एक दुकान में बीती रात भयानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आग मोनिका टावर की बेसमेंट में स्थित एक कपड़ों की दुकान में लगी थी। आग इतनी भयानक थी कि उसकी चपेट में आने से आसपास की दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

वहीं दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने दुकान मालिक और दमकल विभाग को तुरंत इसकी सूचना दी। इसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस दौरान मोनिका टावर के बाहर तमाशबीन लोगों का भारी हजूम इक्कठा हो गया जिसके कारण दमकल विभाग को भी आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

वही मौके पर जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा भी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग की ओर से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वही मौके पर मौजूद दुकान के मालिक के ताया भूपेंद्र सिंह ने कहा की वह करीब 9:00 बजे दुकान बंद करके वापस घर जाने के लिए निकल ही रहे थे कि उन्हें रास्ते में ही कॉल आ गया कि उनकी दुकान में आग लग चुकी है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह मॉडल हाउस के निवासी हैं और रोजाना की तरह 9:00 बजे दुकान बंद करके वापस घर चले जाते हैं। भूपेंद्र सिंह के अनुसार एक दिन पहले ही करीब चार से पांच लाख का कपड़ा दुकान में लाया गया था और कई गुना सामान दुकान में पहले से ही मौजूद था, जो की जलकर राख हो चुका है ।

Related posts

जालंधर: लांबड़ा पुलिस ने काबू किया 1 नशा तस्कर, 10 ग्राम हेरोइन बरामद

जालंधर के इस इलाके में कचरे के ढेर में बोरी में बंद मिली लाश, इलाके में दहशत का माहौल

हेमकुंट पब्लिक स्कूल का 10वीं और 12वीं कक्षा का शानदार रहा वार्षिक परीक्षा परिणाम