दोआबा न्यूजलाइन
जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर में बीती दोपहर में एक स्लीपर बस में अचानक भयानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार 57 यात्रियों को लेकर बस जोधपुर जा रही थी, लेकिन जैसलमेर-जोधपुर हाइवे पर ड्राइवर ने देखा कि वाहन के पीछे से धुआं उठ रहा है। जिसके बाद ड्राइवर ने बस को रोकने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते बस पूरी तरह से जल गई। हादसे में अब तक 21 लोगों की जलकर मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा की हालंत गंभीर बनी हुई है।
हाईवे पर बस में लगी आग देख राहगीरों ने मदद करने की कोशिश की और पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। घटना के बाद
स्थानीय लोग और राहगीर बचाव प्रयासों में जुट गए। साथ ही सेना के जवानों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की। घायल यात्रियों को जवाहर अस्पताल, जैसलमेर में भर्ती कराया गया, जहां 16 गंभीर रूप से घायल यात्रियों की गंभीर हालत को देखने हुए जोधपुर के अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
वहीं इस हादसे के पीछे कारणों को लेकर भी अलग-अलग दावे किए जा रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि पहले बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई थी। इसके बाद एसी का कम्प्रेशर पाइप फटने को वजह बताया जा रहा था। लेकिन अब स्थानीय लोगों का कहना है कि बस की डिग्गी पटाखों से भरी थी, इस कारण आग भड़की है। वहीं अब मृतकों के शवों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए करने की बात कही जा रही है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शवों और परिवार वालों के डीएनए मैच कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
वहीं घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत जैसलमेर पहुंचे और घायल यात्रियों का हालचाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायल यात्रियों का उचित इलाज हो और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान की जाए। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने इस हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया है। उन्होंने कहा कि घायल यात्रियों को 50,000 रुपये की मदद की जाएगी।