जालंधर-गोराया हाईवे पर बड़ा हादसा, ब्रेड से भरे ट्रक में धमाके के बाद लगी आग, मची भगदड़

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: फिल्लौर के पास गोराया नेशनल हाईवे पर आज एक बड़े चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसाग्रस्त ट्रक में एक्सपायरी ब्रेड भरी हुई थी, ट्रक में चलते-चलते एक दम धमाका हुआ और उसके बाद आग लग गई है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन ट्रक चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते- होते बच गया।

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक संदीप कपूरथला से अंबाला की तरफ जा रहा था। जब वह फिल्लौर-गोराया के नजदीक आरसी प्लाजा के पास पहुंचा, तो उसकी गाड़ी के पीछे से धमाकों की आवाजें आने लगीं और थोड़ी ही देर में गाड़ी से धुआं निकलने लगा। चालक ने गाड़ी को हाईवे पर रोकने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इसी दौरान ट्रक में आग लग गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे की तीसरी लेन में आ गई, जहां वह सीवर पुलिया से टकरा गई। चालक इतना घबरा गया कि वह गाड़ी छोड़ वहां से भाग गया।

चालक ने बताया कि गाड़ी में पूरी तरह से आग फ़ैल चुकी थी, किसी तरह उसने बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस बाहर को सूचना दी, जिसके बाद रोड सेफ्टी और गोराया पुलिस ने फिल्लौर फायर ब्रिगेड को बुलाया। दो फायर ब्रिगेड वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है,लेकिन एक बड़ा हादसा भी हो सकता था । रोड सेफ्टी फोर्स के थाना प्रभारी सरबजीत ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

जालंधर पहुंचे गवर्नर गुलाबचंद कटारिया, साइंस वैन को दिखाई हरी झंडी

जालंधर: वार्ड नंबर 25 से पार्षद उमा बेरी ने सेंट्रल टाउन में गलियों के निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

APJ स्कूल रामामंडी में मनाया गया Grandparents Day