घने कोहरे के चलते जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर भयानक सड़क हादसा, 5 वाहन आपस में टकराए

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब में आज देर रात से ही घने कोहरे की चादर बिछी रही। घने कोहरे के चलते सड़कों पर कम विजिबिलिटी होना सड़क
हादसों को न्योता देता है। इसी कड़ी में आज सुबह जालंधर में भी घने कोहरे के चलते जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर गांव काला बकरा के पास कम विजिबिलिटी होने के चलते 5 वाहन आपस में टकरा गए।

मिली जानकारी के अनुसार जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर गांव काला बकरा के पास कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टक्करा गए। बताया जा रह है कि एक ट्रक हाईवे पर जा रहा था, तभी उसके पीछे आ रहे एक टिप्पर की उससे टक्कर हो गई। जिसके बाद कम विजिबिलिटी होने के चलते पीछे आ रही अन्य गाड़ियां भी एक-दूसरे से टकराती चली गईं। गनीमत रही कि हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वहीं हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर हाईवे को दोबारा खोल दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने वाहन चालकों से सड़क पर ड्राइव करते हुए सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है।

Related posts

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

JALANDHAR कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हॉटस्पॉट पर विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया