जालंधर में भयानक एक्सीडेंट, स्विफ्ट से टक्कर के बाद ट्रक से टकराई कार, दुबई से लौटे युवक की मौत

दोआबा न्यूज़लाइन

2 दोस्त अमृतसर एयरपोर्ट से दीपक को लेकर शाहकोट लौट रहे थे

जालंधर: जालंधर ग्रामीण इलाके में लोहियां-मलसियां मार्ग पर बीती देर रात एक भयानक एक्सीडेंट हुआ है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट इतना भयानक था कि उसमें दुबई से लौट रहे एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त गंभीर घायल हुए है। मृतक युवक की पहचान दीपक शर्मा पुत्र जगजीत राय, निवासी कोटला सूरज मल, शाहकोट के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि मृतक के दोस्त वंश अरोड़ा और साहिल अरोड़ा घायल अपने दुबई से लौट रहे दोस्त दीपक को अपनी आई-20 कार में एयरपोर्ट से लेने अमृतसर गए हुए थे। लेकिन रास्ते में गांव निहालूवाल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सामने से आ रही स्विफ्ट कार से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। इसके बाद कार अनयंत्रित होकर एक ट्रक से टकराई और बेकाबू होकर पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों दोस्त घायल हो गए। हादसे में दोस्त वंश अरोड़ा गंभीर रूप से घायल बताया गया है, जिसे इलाज के लिए जालंधर भेजा गया है। वहीं दूसरे दोस्त साहिल अरोड़ा को मामूली चोटें आई हैं।

वहीं हादसे के बाद किसी तरह आसपास के लोगों ने कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकालने निकला, लेकिन तब तक दीपक शर्मा दम तोड़ चुका था। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक के शव को कब्जे में लेकर नकोदर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने हादसे संबंधी मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Related posts

Machinex Expo का जालंधर में 16 जनवरी से शुरू होगा 8वां एडिशन

जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस इलाके में भारी मात्रा में मिले चाइना डोर के गट्टू

जालंधर के माता रानी चौक पर बीती रात भयानक Accident, बाल-बाल बचा परिवार