पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मिक शांति के लिए जालंधर में 24 अप्रैल को निकाला जाएगा कैंडल मार्च

पंजाब हेरिटेज एवं पर्यटन प्रमोशन बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली ने की हमले की निंदा

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब हेरिटेज एवं पर्यटन प्रमोशन बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस हमले में 26 बेकसूर पर्यटकों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करने तथा उनकी आत्मिक शांति के लिए 24 अप्रैल को 5:30 पांच बजे के करीब कैंडल मार्च निकाला जाएगा, जो दोआबा चौक से शुरू होकर श्री देवी तालाब मंदिर पर समाप्त होगा। बाली ने इस आतंकवादी हमले को जघन्य, कायरतापूर्ण और अमानवीय बताया तथा निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले से वह बेहद दुखी और व्यथित है।

उन्होंने कहा कि निर्दोष पर्यटकों के खिलाफ हिंसा की ऐसी वारदातें हमलावरों की कायरता और अमानवीय मानसिकता को दर्शाती है।
बाली ने जालंधर के निवासियों से अपील की कि वे कैंडल मार्च में भाग लेकर अपनी एकजुटता व्यक्त करें तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करें। उन्होंने कहा कि मार्च के दौरान शोकाकुल परिवारों के लिए प्रार्थना की जाएगी जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खो दिया है।

Related posts

बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा नया मेडिकल स्टोर बनाकर जनता को किया समर्पित

गदाईपुर, रंधावा-मसांदा क्षेत्र में इंडस्ट्रियल बिजली कनेक्शन की किल्लत से उद्योगों को हो रहा नुकसान: सुनील शर्मा

Jalandhar: BJP शहरी द्वारा पहलगांव में आतंकवादी हमले के खिलाफ़ किया गया रोष प्रदर्शन