पंजाब के युवक की सड़क हादसे में कनाडा में हुई मौत, सदमें में परिवार

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर के साथ लगते फगवाड़ा के युवक की कनाडा में एक्सीडेंट से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक सुबह अपने काम में जाने के लिए घर से निकला था लेकिन रास्ते में एक ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान रजत कुमार पुत्र वरिंदर कुमार निवासी फगवाड़ा के प्रीत नगर के रूप में हुई है। हादसा कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हुआ है।

वहीं बेटे की मौत की खबर जब घर पर पहुंची तो परिवार में मातम छा गया। पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी देते हुए पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि रजत 5 साल पहले ही अपने सुनहरे भविष्य के लिए कनाडा गया था। उनका कहना है कि रजत अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जो पिछले 5 साल से कनाडा में रह रहा था। वह सुबह करीब 10 बजे काम पर जाने के लिए घर से निकला था और रास्ते में उसके साथ यह हादसा हो गया। परिवार ने कहा कि उन्हें कनाडा से किसी जानकार ने इस सारे घटनाक्रम की जानकारी दी थी। वहीं परिजनों ने बताया कि रजत के शव को भारत लाकर उसका फगवाड़ा में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें