आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, पढ़ें पूरी खबर

दोआबा न्यूज़लाईन (कपूरथला/शहर)

जालंधर : कपूरथला के गांव सिधवां से दुखद खबर सामने आई है। बीती देर शाम आसमानी बिजली गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार जसकिरत सिंह जस्सी शुक्रवार शाम खराब मौसम में बारिश होने के कारण अपने खेतों में लगे आलू के ढेर को तिरपाल से ढक रहा था, तभी अचानक आसमान से बिजली गिरी। जिससे युवक जसकिरत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि जब आकाशीय बिजली युवक पर गिरी तो आग की लपटें दिखाई दीं और खेतों में काम कर रहे। मजदूरों ने आग पर पानी भी डाला। युवक के शरीर पर कान और पैरों पर चोट के निशान हैं। जिससे लग रहा है कि बिजली सिर से निकलकर पैरों पर गिरी है।

Related posts

DC ने किया मल्टी-स्किल डेवलपमेंट सेंटर का दौरा

जालंधर प्रशासन ने स्वच्छ वायु को बढ़ावा देने के लिए लंग केयर फाउंडेशन के साथ साइन किया MOU

DC ने निवेशकों की सुविधा के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर