आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, पढ़ें पूरी खबर

दोआबा न्यूज़लाईन (कपूरथला/शहर)

जालंधर : कपूरथला के गांव सिधवां से दुखद खबर सामने आई है। बीती देर शाम आसमानी बिजली गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार जसकिरत सिंह जस्सी शुक्रवार शाम खराब मौसम में बारिश होने के कारण अपने खेतों में लगे आलू के ढेर को तिरपाल से ढक रहा था, तभी अचानक आसमान से बिजली गिरी। जिससे युवक जसकिरत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि जब आकाशीय बिजली युवक पर गिरी तो आग की लपटें दिखाई दीं और खेतों में काम कर रहे। मजदूरों ने आग पर पानी भी डाला। युवक के शरीर पर कान और पैरों पर चोट के निशान हैं। जिससे लग रहा है कि बिजली सिर से निकलकर पैरों पर गिरी है।

Related posts

कपूरथला चौक स्थित गुरु रामदास मार्केट में खुले शराब के ठेके को बंद करवाने पहुंचे निहंग सिंह, जमकर हुआ हंगामा

पति-पत्नी के साथ हुए हादसे की दिल दहला देने वाली CCTV आई सामने, दूर तक कुचलता हुआ साथ ले गया

Jalandhar: IPS अधिकारी आतिश भाटिया ने संभाला ACP नॉर्थ का कार्यभार