आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, पढ़ें पूरी खबर

दोआबा न्यूज़लाईन (कपूरथला/शहर)

जालंधर : कपूरथला के गांव सिधवां से दुखद खबर सामने आई है। बीती देर शाम आसमानी बिजली गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार जसकिरत सिंह जस्सी शुक्रवार शाम खराब मौसम में बारिश होने के कारण अपने खेतों में लगे आलू के ढेर को तिरपाल से ढक रहा था, तभी अचानक आसमान से बिजली गिरी। जिससे युवक जसकिरत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि जब आकाशीय बिजली युवक पर गिरी तो आग की लपटें दिखाई दीं और खेतों में काम कर रहे। मजदूरों ने आग पर पानी भी डाला। युवक के शरीर पर कान और पैरों पर चोट के निशान हैं। जिससे लग रहा है कि बिजली सिर से निकलकर पैरों पर गिरी है।

Related posts

कपूरथला में सुबह धमाके के बाद घर में लगी आग, एक व्यक्ति झुलसा, गैस लीक बताई जा रही वजह

आदमपुर में ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, जालंधर के रामामंडी का रहने वाला है मृतक

DC और CP ने मौजूदा हालातों के चलते सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा, गलत सूचना फैलाने वालों को दी चेतावनी