बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा के अपमान को लेकर युवा कांग्रेस ने निकाली रोष रैली

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : अमृतसर में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने पर पुरे पंजाब में रोष है, इसी कड़ी में युवा कांग्रेस ने रैली निकाली। इसी के साथ पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

इस दौरान युवा कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि पंजाब में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। जो घटना अमृतसर में हुई है, वह बहुत ही शर्मनाक है। इतने बड़े शहर में दिनदहाड़े ऐसी घटना होना साफ दर्शाता है कि केंद्र की भाजपा सरकार और आम आदमी पार्टी की सरकार एक दूसरे से कितनी मिलीभगत रखती है।

इस मौके पर पंजाब युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहित महिन्द्रा, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणदीप सिंह लक्की संधू, राजिंदर बेरी अध्यक्ष जालंधर शहरी कांग्रेस, बॉब मल्होत्रा ​​अध्यक्ष युवा कांग्रेस कैंट, राघव जैन, बावा, गोलू, सतपाल मिक्का, रविंदर लाडी, बॉबी जोशी, रवि बग्गा, शिवम पाठक, सत्यम जैरथ, भानु ठाकुर सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Related posts

जालंधर बस स्टैंड पर पुलिस ही पुलिस, जानें वजह

जालंधर : RPG, RDX, Hand Grenades, IED सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने CASO ऑपरेशन के दौरान दर्ज कीं 8 FIR, 9 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार