PM मोदी से मिलीं वर्ल्ड चैंपियन विमेंस, ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री ने टीम को दी बधाई

दोआबा न्यूज़लाइन

नई दिल्ली: महिला विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी के साथ बीते कल पीएम नरेंद्र मोदी से मिली। यह मुलाकात नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई। इस दौरान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को प्रधानमंत्री कार्यालय से इस मुलाकात के लिए 2 दिन पहले ही औपचारिक निमंत्रण मिला था।

इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने सभी प्लेयर्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इसके साथ ही क्रिकेट खिलाडियों ने पीएम मोदी के साथ अपने अनुभव भी साझा किए। दरअसल भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के मैदान पर साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम को 52 रन से मात देने के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की और वनडे वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी अपने की थी।

वहीं खिलाडियों के साथ मुलाकात के दौरान पीएम ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। देव दिवाली भी है और गुरु पर्व भी है। वहीं इस दौरान टीम के कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि दो साल से इस टीम का कोच हूं। मैं एक कैंपेन के बारे में बताऊंगा। जिसमें देश की बेटियों ने इन कमाल कर दिया है। दो साल से लगा हूं। हर प्रैक्टिस सेंशन में उतनी ही एनर्जी से भाग लिया है। यही कहूंगा कि मेहनत रंग लाई।

वहीं इस अवसर पर टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री को बताया कि पिछली बार साल 2017 में जब हम आपसे मिले थे, तब हम ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे। आपने हमें मोटिवेट किया था। इस बार जिसके लिए हम इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं, वह ट्रॉफी आपके पास लेकर आए हैं। हमें बहुत अच्छा लग रहा है। इस मुलाकात के दौरान पूरी टीम प्रधानमंत्री से मिलीं। खास बात यह रही कि खिलाड़ी प्रतिकी रावल भी इस मुलाकात में शामिल हुईं। बता दें कि प्रतिका को सेमीफाइनल से ठीक पहले टखने और घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। लेकिन वह व्हीलचेयर पर बैठकर प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचीं।

Related posts

राष्ट्रपति मुर्मु ने गुरु नानक देव जी की जयंती की पूर्व संध्या पर लोगों को दी शुभकामनाएं

CM सुक्खू ने विश्व विजेता क्रिकेट टीम की क्रिकेटर रेणुका ठाकुर को 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की

इंडियन वीमेन Rock! 47 साल बाद रचा इतिहास, SA को हराकर वीमेन वन-डे वर्ल्ड कप पर किया कब्ज़ा