मानव सहयोग स्कूल में “छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा’ विषय पर कार्यशाला आयोजित

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल में 23 अगस्त 2025 को सी.बी.एस.ई. के क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यापकों के लिए ‘छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का संचालन जिन्नी तलवार और राजविंदर पाल ने किया। उन्होंने शिक्षकों को विद्यार्थियों की मानसिक अवस्थाओं की पहचान, तनाव के लक्षणों की समझ और उन्हें दूर करने के प्रभावी उपायों के बारे में मार्गदर्शन दिया। संवादात्मक गतिविधियों और समूह अभ्यासों ने प्रशिक्षण को अत्यंत जीवंत और सार्थक बना दिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना कुमार ने दोनों विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए और शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे इस कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान को अपने शिक्षण व्यवहार में शामिल करें, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। यह कार्यशाला शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई।

Related posts

जालंधर: भारी बारिश के चलते गिरा करीब 100 साल पुराना मकान, 2 वाहन क्षतिग्रस्त

DC ने शाहकोट ब्लॉक का देश में नाम रोशन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने डॉ. राहुल सूद फायरिंग मामले में अज्ञात व्यक्तियों में से 1 को किया गिरफ्तार