Truck की टक्कर से महिला की मौत

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : महानगर की पुरानी दाना मंडी में ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मृतक महिला कई वर्षों से मंडी में दाना चुनने का काम करती थी। जिसकी पहचान मुनिया के रूप में हुई है। आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। लोगों ने उसका पीछा किया ,लेकिन वह पकड़ नहीं पाए। आरोपी ट्रक ड्राइवर काफी तेजी से ट्रक चला रहा था। थाना डिवीसीन 2 की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मुनिया के साथ रह रही महिला नीलो ने बताया कि मुनिया उसकी दूर की बुआ लगती है।
नीलो ने बताया कि वह कई वर्षों से मुनिया के साथ रह रही थी। वह दोनों मंडी के अंदर दाना चुनने का काम करते हैं। हर रोज़ की तरह मुनिया मंडी के अंदर मौजूद थी। इसी दौरान ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई।
आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाव हो गया। पुलिस सीसीटीबी से ट्रक की जाँच कर रही है। जल्द ही ट्रक की पहचान करके ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

मुंबई के एक्टिंग स्टूडियो में 20 बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त

Breaking: भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार