वार्ड न- 78 में ऐतिहासिक विकास करवाएंगे: BJP उम्मीदवार पुनीत चड्डा

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: जालंधर शहर के वार्ड नंबर 78 से BJP उम्मीदवार पुनीत चड्डा ने आज सोडल एरिया में अपने हक में डोर टू डोर जाकर लोगों से मिलकर चुनाव प्रचार किया। पुनीत चड्डा ने वहां पर उपस्थित लोगों से उनके हक में वोट डालने की अपील भी की और यहां तक कि इलाका निवासियों ने भी उन्हें वोट डालने का भरोसा भी दिलाया।

इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं ने पार्टी और उम्मीदवार के हक में खूब नारेबाजी की । डोर टू डोर प्रचार के दौरान पुनीत चड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही देश के लोगों के हित के लिए काम करती है। उन्होंने लोगों से मिलकर उन्हें यकीन दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बड़े मार्जिन से अपने–अपने वार्ड से जीत रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर जनता का साथ रहा तो अपने क्षेत्र के कार्य पहल के आधार पर होंगें, किसी को भी कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी।

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे सीवरेज, लाइट, पानी और बुजुर्गों की पेंशन के पेंडिंग काम पहल के आधार पर करवाएंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन मोहल्लानिवासियों को दिया कि मोदी सरकार ने 5 लाख कि जो बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना निकाली है उसके लिए काम करेंगे और इसके लिए मोहल्ले में कैंप लगवाएंगे। उन्होंने यहां तक कहा कि उन्होंने सत्ता भोगने के लिए नॉमिनेशन फाइल नहीं किया है बल्कि लोगों की सेवा और उनके पेंडिंग काम पहल के आधार पर करने के लिए किया है। उन्होंने अंत में यह कहा की उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वार्ड की जनता उन्हें खूब प्यार देगी।

वहीं इस डोर टू डोर प्रचार के दौरान पुनीत चड्डा के साथ उनके पारिवारिक सदस्य, पार्टी वर्कर और मोहल्लावासी भी साथ रहे।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश