आज से क्या क्या बदला , जो आपको जानना ज़रूरी

देश : LPG गैस कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं ,जिसका सीधा सम्बन्ध आम आदमी की जेब के साथ होता है। इस महीने भी कंपनियों ने 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में 51 रुपए 50 पैसे की कटौती की है , जिससे कमर्शियल सिलेंडर बरतने वाले लोगों को कुछ राहत मिली है। कटौती होने के बाद नई दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1580 रुपए ,कोलकत्ता में 1684 रुपए ,मुंबई में 1531 और चेन्नई में इसकी कीमत 1738 रुपए हो गई है ,जबकि 14 किलो वाले घरेलु गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

एक सितम्बर से दूसरा बड़ा बदलाव यह हुआ है , कि जैसे सोने की शुद्ता को परखने के लिए उसपर हॉलमार्क का निशान लगाया जाता है। उसी तरह अब एक सितम्बर से चाँदी की शुध्दता परखने के लिए उसपर हॉलमार्क का निशान लगाया जायेगा।

इस महीने की 3 -4 तारीख को GST कौंसिल की मीटिंग होने जा रही है। जिसमें कई एहम फैंसले लिए जा सकते है। यह मीटिंग GST धरों को घटाने को लेकर भी खास मानी जा रही है। जानकारी के मुताबिक अब GST के चार स्लेब के स्थान पर दो स्लैब (5 % or 12 %) हो सकते है। जिससे आम आदमी को काफी राहत मिल सकती है।

Related posts

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया फैसला, H-1B वीजा हुआ महंगा, भारतीयों पर भी होगा असर

आईफोन लवर्स के लिए Good News, भारत में आज से स्टोर्स पर उपलब्ध होगा I-Phone 17

भारतीय रेलवे में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान