क्या हैं सोने और चांदी के आज के भाव

दोआबा न्यूजलाईन

आज 20 नवंबर को Gold और Silver दोनों के भाव में तेजी देखने को मिली है। ताजा जानकारी के अनुसार पिछले कल की तुलना में Gold प्रति 10 ग्राम 700 रुपए महंगा हूआ है। 24 कैरट Gold की कीमत 77,200 रुपए और 22 कैरट Gold का भाव 70,600 रुपए के लगभग बिज़नेस कर रहा है। बता दें कि पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में लगभग 3600 रुपए के आस पास गिरावट आई थी। लेकिन अब दोबारा से सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है।

दूसरी तरफ अगर बात करें चांदी की तो चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले कल चांदी का भाव 91600 रुपए था और 92000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हूआ था। लेकिन 1500 रुपए की बढ़त के साथ आज का चांदी का भाव 93500 रुपए प्रति किलोग्राम है।

Related posts

महाकुंभ 2025 का पहला स्नान आज, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर होगा पूरा फोकस: अश्विनी वैष्णव

कोरोना के बाद भारत पर मंडराया HMPV वायरस का खतरा, 8 केस आए सामने