क्या हैं सोने और चांदी के आज के भाव

दोआबा न्यूजलाईन

आज 20 नवंबर को Gold और Silver दोनों के भाव में तेजी देखने को मिली है। ताजा जानकारी के अनुसार पिछले कल की तुलना में Gold प्रति 10 ग्राम 700 रुपए महंगा हूआ है। 24 कैरट Gold की कीमत 77,200 रुपए और 22 कैरट Gold का भाव 70,600 रुपए के लगभग बिज़नेस कर रहा है। बता दें कि पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में लगभग 3600 रुपए के आस पास गिरावट आई थी। लेकिन अब दोबारा से सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है।

दूसरी तरफ अगर बात करें चांदी की तो चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले कल चांदी का भाव 91600 रुपए था और 92000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हूआ था। लेकिन 1500 रुपए की बढ़त के साथ आज का चांदी का भाव 93500 रुपए प्रति किलोग्राम है।

Related posts

नवाबों की नगरी लखनऊ में एस्ट्रोनॉट शुभांशु का भव्य स्वागत, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे

श्री बाबा नंद जी के बरसी समागम पर 24-28 अगस्त के बीच श्री नानकसर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें, देखें List…

टॉप बिज़नेस मुकेश अम्बानी की माँ कोकिलाबेन की बिगड़ी तबियत, HN रिलायंस अस्पताल में भर्ती