विर्क फर्टिलिटी सेंटर बांझपन के क्षेत्र में 30 सालों से दें रहा अपनी सेवाएं

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : महानगर का विर्क फर्टिलिटी सेंटर पिछले 30 सालों से लोगो को बांझपन के रोग में अपनी सेवाएं दे रहा हैं। विर्क फर्टिलिटी सेंटर इकलौता ऐसा अस्पताल है, जिसे गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से NABH मान्यता प्राप्त है। विर्क फर्टिलिटी सेंटर से अब तक देश और विदेशों से कई सौ कपल माँ बाप बनने का सुख प्राप्त कर चुके है।

दोआबा न्यूज़लाईन की टीम से विशेष बातचीत के दौरान अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एसपीएस सिंह विर्क ने बताया कि अस्पताल में विशेषयज्ञ डाक्टरों की प्रतिभाशाली टीम है। जो मरीज की अच्छी तरह से जांच करने के बाद उनको आगे के इलाज के बारे में अवगत करवाती हैं। उन्होंने आगे कहा की हमारे अस्पताल का सक्सेस रेट भी काफी अच्छा है।

विर्क फर्टिलिटी सेंटर के डाक्टरों को किया गया सम्मानित

भगवान महृषि वाल्मीकि जी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा वाल्मीकि सभा के सचिव दीपक बावा की ओर से विर्क अस्पताल के डॉ SPS विर्क, डॉ गौरवदीप सिंह विर्क और डॉ अखिलप्रीत सिंह विर्क को भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

आवारा कुत्तों का आतंक, 6 साल के बच्चे को नोचा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

लेखिका रूबी सिंह ने “अनकहे जज़्बात” किताब को किया रिलीज़, जाने क्या ख़ास है किताब में

जालंधर नगर निगम दफ्तर में इस RTI कार्यकर्ता की एंट्री पर लगी रोक, जानें वजह