जालंधर RTO ऑफिस और ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर विजिलेंस की दबिश, पढ़ें पूरी खबर…

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के डीसी ऑफिस में स्थित आरटीओ ऑफिस और बस स्टैंड के नजदीक बने ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर सोमवार को विजिलेंस विभाग ने दबिश दी। इस दौरान उन्होंने ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के गेट बंद कर दिए।

मौके पर एसएसपी विजिलेंस हरप्रीत सिंह मंडेर, डीएसपी निरंजन सिंह और डीएसपी सुखदेव सिंह अपनी टीम के साथ पहले RTO ऑफिस फिर उसके बाद ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर पहुंचे। अधिकारियों ने सरकारी दस्तावेजों की भी जांच की।

वहीं ट्रैक पर मौजूद लोगों ने कहा कि यहां पर ड्राइविंग टेस्ट करने के पैसे लिए जाते हैं। लेकिन उसके बाद भी ड्राइविंग टेस्ट को फेल कर दिया जाता है। कई बार ऐसे मामले सामने आये हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम ने शिकायतें मिलने के बाद आज दोनों जगह पर रेड की है।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें