जालंधर RTO ऑफिस और ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर विजिलेंस की दबिश, पढ़ें पूरी खबर…

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के डीसी ऑफिस में स्थित आरटीओ ऑफिस और बस स्टैंड के नजदीक बने ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर सोमवार को विजिलेंस विभाग ने दबिश दी। इस दौरान उन्होंने ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के गेट बंद कर दिए।

मौके पर एसएसपी विजिलेंस हरप्रीत सिंह मंडेर, डीएसपी निरंजन सिंह और डीएसपी सुखदेव सिंह अपनी टीम के साथ पहले RTO ऑफिस फिर उसके बाद ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर पहुंचे। अधिकारियों ने सरकारी दस्तावेजों की भी जांच की।

वहीं ट्रैक पर मौजूद लोगों ने कहा कि यहां पर ड्राइविंग टेस्ट करने के पैसे लिए जाते हैं। लेकिन उसके बाद भी ड्राइविंग टेस्ट को फेल कर दिया जाता है। कई बार ऐसे मामले सामने आये हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम ने शिकायतें मिलने के बाद आज दोनों जगह पर रेड की है।

Related posts

जालंधर में आगजनी के 2 मामले आए सामने, लाखों के सामान के नुकसान का अनुमान

जालंधर: बावा इंटरनेशनल स्पोर्टस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के सामान के नुकसान का अनुमान

जालंधर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, लोग हुए परेशान