दूध उत्पादकों का अनोखा प्रदर्शन, सहकारिता भवन के बाहर फेंका दूध

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर (पूजा मेहरा) नामदेव चौक के पास स्थित सहकारिता विभाग के दफ्तर के बाहर दूध उत्पादकों ने रोष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुई। रोष प्रदर्शन करते हुए गुस्साएं दूध उत्पादकों ने सहकारिता विभाग के दफ्तर के बाहर दूध गिरा कर अपना रोष जाहिर किया। उनका कहना है कि हमारी बकाया राशि भी अभी तक मिली नहीं है। सरकार से गुहार लगाई है उनकी इस मांग को जल्द पूरा किया जाए। नहीं तो हम यही दफ्तर में पक्का मोर्चा खोलेंगे।

जानकारी देते हुए सरदूल सिंह ने कहा कि उनके गांव जंगे सराय में वेरका की रजिस्टर्ड सोसाइटी है। यह सोसाइटी 1980 से गांव में चलती आ रही है। हर साल वहां पर काम किया जाता है और उसका मुनाफा भी आपस में बांटा जाता है।

ऐसे में उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि 7 महीने बीत चुके हैं। कमेटी की टेनयोर खत्म होने पर 3 महीने के बीच चुनाव करवाने होते है। सूत्रों के अनुसार सीनियर अधिकारियों की दखलअंदाजी के चलते चुनाव नहीं हुए। इसी बीच 21 मार्च को चुनाव तो करवाए गए लेकिन डी.आर. की ओर से स्टे दे दिया गया। दूध उत्पादकों की मांग है जो कानून व नियम है उसी के आधार पर काम करें। पहले भी वह डी.आर.(डिप्टी रजिस्ट्रार) को मिलने आये थे, लेकिन उन्होंने आगे का समय दे दिया। इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं निकला, जिसके कारण हमें मजबूरन आज यह प्रदर्शन करना पड़ा।

Related posts

खुशखबरी! जल्द जनता के हवाले होगी लम्मा पिंड-जंडू सिंघा रोड, DC ने दिए आदेश

अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

फिल्म ‘जाट’ को लेकर जालंधर में बवाल, अभिनेता सन्नी देओल और रणदीप हुड़्डा सहित अन्यों पर FIR दर्ज