2 दिवसीय पंजाब दौरे पर पहुँचे केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांता मजूमदार, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

दोआबा न्यूजलाइन

कहा- केंद्र सरकार हर मुश्किल घड़ी में पंजाब के साथ खड़ी है

अमृतसर: पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार डॉ. सुकांता मजूमदार दो दिवसीय दौरे पर पंजाब पहुंचे हैं। अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने अमृतसर ज़िले के रमदास, अजनाला, कुरालियान, जस्सर, थोबा, मक्कोवाल, हर कलां आदि इलाकों का दौरा किया, बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।

इस अवसर पर डॉ. सुकांता मजूमदार ने कहा कि केंद्र सरकार हर मुश्किल घड़ी में पंजाब के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पंजाब में आई बाढ़ को लेकर बेहद चिंतित हैं और उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि पंजाब को बाढ़ राहत के लिए केंद्र की ओर से पूरी मदद मिले। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और उनके लिए अगली समस्या फसलों की बुवाई से जुड़ी है।

उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के घर बाढ़ में क्षतिग्रस्त या ढह गए हैं, उनका केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुनर्निर्माण कराएगी। डॉ. सुकांता ने कहा कि प्रभावित लोगों की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और लोगों का जीवन पटरी पर लाया जाएगा। इस दौरान डॉ. सुकांता ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए स्कूलों का भी दौरा किया।

Related posts

Amritsar: BSF और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 8 पैकेट हेरोइन सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

गवर्नमेंट स्कूल रईया में स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग ऑफिस द्वारा आयोजित मास काउंसलिंग वर्कशॉप

अमृतसर Bus Stand पर Firing, निजी बस कंपनी का कर्मचारी गोली लगने से घायल, जानें वजह