दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: पंजाब सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध शुरू किए गए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के अंतर्गत, युवक सेवा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त युवक सेवा क्लब वरियाणा में नशा विरोधी जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। युवा सेवाएं विभाग के निर्देशानुसार और डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रोग्राम में सहायक डायरेक्टर युवक सेवा रवि दारा ने ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ गीत गाकर लोगों को नशे की बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने दुनिया के हर कोने में मिसाल कायम की है। उन्होंने पंजाबियों से नशे से दूर रहने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और खेलों में उत्कृष्टता हासिल करके फिटनेस और खेल के क्षेत्र में मिसाल कायम करने का आह्वान किया।
प्रोग्राम के दौरान पूरी ग्राम पंचायत ने नशे के विरुद्ध लड़ाई में सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान वरियाणा क्लब के अध्यक्ष मोहित बग्गा और गांव के गणमान्य सज्जन भी उपस्थित थे। प्रोग्राम के अंत में ग्राम पंचायत ने युवा सेवाएं विभाग द्वारा आयोजित इस जागरूकता प्रोग्राम के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।