2 ड्रग तस्करों के खिलाफ की गई बुलडोजर कार्रवाई
जालंधर में नशे की समस्या को खत्म करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस वचनबद्ध : पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर
दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: युद्ध नशे के विरुद्ध’अभियान के अंतर्गत पंजाब सरकार के आदेशानुसार निर्णायक कार्रवाई करते हुए जालंधर नगर निगम ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से नशा तस्करों के दो अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि गुरु अमरदास नगर में दलीप सिंह उर्फ दलीपा की अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह एक कुख्यात ड्रग तस्कर है और उस पर एन.डी.पी.एस.अधिनियम तहत 11 एफ.आई.आर. दर्ज हो चुकी है और इनमें से कई मामलों में उसे सजा भी हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई में अशोक नगर के निकट वेरका मिल्क प्लांट में ड्रग तस्कर निशा खान उर्फ निशा चौधरी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। निशा के खिलाफ एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत 6 एफ.आई.आर दर्ज है और इन मामलों में उसे सजा भी हो चुकी है। यह करवाई ए.डी.सी.पी.-1 आकर्षि जैन और ए.सी.पी नॉर्थ आतिश भाटिया के नेतृत्व में संचालित की गईं। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि यह कार्रवाई नशा तस्करों के लिए चेतावनी है कि नशे जैसे बुरे कामों में संलिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कानून लागू करने के अलावा आस-पास के क्षेत्र को नशे के चंगुल से मुक्त करने के लिए भी काम कर रही है।
उन्होंने दोहराया कि कमिश्नरेट पुलिस पूरे ड्रग नेटवर्क की जड़ों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि नशे से संबंधित कोई कार्रवाई उनके ध्यान में आती है तो वे इसे पंजाब सरकार के व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर साझा करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
इस दौरान इलाका वासियों ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई का स्वागत किया। अशोक विहार के सुरजीत सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की इस गंभीर पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे नशा तस्करों को कड़ा संदेश जाएगा और लोगों का सरकार के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग नशे के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़े है।