टैरिफ मामले पर एशिया में ट्रम्प की दोहरी निति, भारत पर टैरिफ अब 7 अगस्त से

टैरिफ लिस्ट को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को लगभग 70 देशों के लिए टैरिफ की फाइनल लिस्ट के ऑर्डर जारी किए है। भारत पर अब टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा , जबकि पहले यह 1 अगस्त से लागू होना था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्रंप ने दक्षिण एशिया देशों में दोहरी नीति अपनाते हुए भारत पर सर्वाधिक 25% जबकि सबसे कम पाकिस्तान पर 19% टैरिफ रखा है , हालांकि ट्रंप के ऑर्डर में भारत पर पेनल्टी का जिक्र नहीं किया गया है,दो दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि रूस से हथियार और तेल आयात करने पर भारत पर पेनल्टी लगाई जाएगी। टैरिफ लिस्ट में अभी चीन का नाम नहीं है। सितंबर में चीन से संभावित ट्रेड डील के बाद टैरिफ तय होगा।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रूस के साथ भारत के रिश्ते समय की कसौटी पर खतरे खरे उतरे , हालांकि जायसवाल ने कहा कि अमेरिका के साथ भी भारत के संबंधों में कई चुनौतियों का सामना किया है , लेकिन दोनों देश संबंधों की मजबूती के लिए प्रयासरत है।

Related posts

“ऑपरेशन महादेव” को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने किये अहम खुलासे, जानें

रूस में 8.8 तीव्रता का आया भूकंप, 12 देशों में सुनामी का अलर्ट  

”ऑपरेशन महादेव” के तहत पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों को सेना ने मार गिराया