जालंधर : ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, युवक से मिला हैरान कर देने वाला सामान, पढ़ें

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : शहर में बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई जगह पर चालान सहित चेकिंग की। इस बारे में जानकारी देते हुए एडीसीपी अमनदीप कौर की अध्यक्षता में लम्बा पिंड चौक से लेकर सुच्ची पिंड के रास्ते में खड़े भारी वाहनों के कारण आ रही समस्याओं को लेकर चेकिंग की गई। इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो पहिया वाहनों की भी चेकिंग कर चालकों की तलाशी ली गई।

चेकिंग अभियान के दौरान वहां से गुजर रहे ट्रिपल राइडिंग युवकों को रोक जब उनकी तलाशी ली गई। तो किसी के पास से नशीली गोलियों तो किसी से तेजधार हथियार मिला। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उन युवकों को थाना रामामंडी की पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद थाना रामामंडी की पुलिस इन युवकों को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। एडीसीपी ने कहा कि यह अभियान रोजाना ऐसे ही जारी रहेगा। ताकि शहर में आ रही ट्रैफिक समस्या को सुचारू ढंग से चलाया जा सके।

Related posts

पंजाब में इस जगह गैंगस्टर और पुलिस में मुठभेड़, चली गोलियां

Jalandhar: शाहकोट पुलिस ने एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 50 ग्राम हेरोइन जब्त

पंजाब CM भगवंत मान पहुंचे जालंधर, पानी सहित नशे के मुद्दे पर बोले