जालंधर : व्यापारियों ने DC दफ्तर के बाहर दिया धरना, जानें वजह

दोआबा न्यूजलाईन

(पूजा मेहरा, सपना ठाकुर) डीसी दफ्तर में आज व्यापारियों ने अपनी मांग को लेकर धरना दिया। उनका कहना है कि पिछले 7 साल से धोगड़ी रोड की हालत इतनी खस्ता है की हमारा काम करना मुशिकल हो गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में इंडस्ट्रलिस्ट ने काफी देर तक डीसी दफ्तर के केचि गेट के सामने नारेबाजी की । क्योकि पुलिस ने उन्हें वही पर रोक दिया और आगे जाने नहीं दिया, जिससे गुस्साए व्यपारियों ने गेट के बाहर ही प्रदर्शन किया। जिसके बाद व्यापारियों ने डीसी डॉ हिमांशु अग्रवाल को मेमोरंडम भी सौंपा।

इस दौरान जानकारी देते हुए प्रशांत गंभीर, सुमित अग्रवाल, प्रेम कुमार ने कहा कि फैक्ट्री तक पहुंचने में बहुत दिक्क्त आ रही है, सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है। सरकार को टेक्स देने के लिए हम बैठे है। मूलभूत जरूरतें भी अगर सरकार हमें नहीं दे सकती तो ऐसी सरकार से हम क्या उम्मीद कर सकते है। आम आदमी पार्टी सबसे घटिया सरकार है। शहर में लॉ एन्ड आर्डर का बहुत बुरा हाल है। सरकार हर तरफसे फेल है, कर्मचारी खुश नहीं है। नौजवान खुश नहीं है। प्रशासन और सरकार को 7 साल में कई बार मांग पत्र दे चुके है, लेकिन कोई भी हल नहीं निकल रहा है। कोई अधिकारी वहां पर नहीं पहुँचता जिसे हम जमीनी हकीकत दिखा सके। बारिश के दिनों में तो वहां पर नर्क जैसे हालात बन जाते है।

आगे उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उन्हें एक हफ्ते का समय दिया है। अगर हल नहीं निकला तो संघर्ष तेज किया जायेगा।

Related posts

Jalandhar के लम्बा पिंड चौक के पास मिला अज्ञात शव, नशे की ओवरडोज बताई जा रही मौत की वजह

Daily Horoscope: आज के दिन इन 5 राशियों के जीवन में आएंगी भरपूर खुशियां

कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने ईव टीजिंग और यातायात उल्लंघन के खिलाफ विशेष अभियान किया शुरू