जालंधर में हथियारों से लैस 3 चोरों ने एक केमिस्ट शॉप को बनाया निशाना, CCTV में कैद वारदात

दोआबा न्यूजलाइन

चोरी कर भागते हुए एक चोर को आसपास के लोगों ने दबोचा

जालंधर: पंजाब के जालंधर में लूट और चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। ताजा मामला जालंधर के लद्देवाली से सामने आया है जहां सोमवार देर शाम तेजधार हथियारों से लैस लुटेरों ने एक केमिस्ट शॉप को अपना निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार तीन नकाबपोश लुटेरे अचानक फिल्मी अंदाज में मेडिकल स्टोर पर आए और दुकान मालिक को तेजधार हथियार दिखाकर सारा कैश देने के लिए कहा। घटना के वक्त दुकान में दुकान मालिक अकेला था। यह घटना कृष्णा मेडिकल स्टोर की बताई जा रही है। सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए कृष्णा मेडिकल स्टोर के मालिक बलविंदर ने बताया कि शाम होते ही तीन हथियारबंद लुटेरे दुकान में घुस आए। उन्होंने एक बड़ी कुल्हाड़ी से उन पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वे मौका देख कर पीछे के दरवाजे से भाग भाग गए और उन्होंने शोर मचा दिया। उनके मुताबिक लुटेरे उनका मोबाइल फोन और दुकान में पड़ा लगभग 5,000 रुपए कैश लेकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार जब दुकान मालिक ने बाहर आकर चिल्लाना शुरू किया तो लोग उसकी चीखें सुनकर इकठ्ठा हो गए और आसपास के लोगों ने भागते समय एक लुटेरे को पकड़ लिया। वहीं घटना की सूचना पाकर थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी नकदी लेकर फरार हो गए थे।

वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार तीनों लुटेरे कुल्हाड़ी और चाकुओं से लैस थे, लेकिन उनके पास कोई पिस्तौल नहीं थी। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी बिलगा थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा का रहने वाला है, जबकि फरार आरोपियों में से एक संतोषपुरा इलाके का है। तीसरे आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

Related posts

DC ने ईएसआई अस्पताल को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जालंधर: बस्ती बावा खेल में अनयंत्रित होकर दुकान के अंदर घुसी तेज रफ्तार थार, दुकान मालिक का लाखों का हुआ नुकसान

जालंधर पहुंचे DGP गौरव यादव, कहा- पंजाब का माहौल बिगाड़ना चाहती है ISI