PM मोदी के विदेश दौरे से पहले उनके विमान पर अटैक की आई थ्रेट कॉल, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

मुंबई पुलिस ने चेंबूर इलाके के 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

दोआबा न्यूज़लाईन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के फ्रांस और अमरीकी दौरे से पहले उनके विमान पर हमले की धमकी है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा कॉल आया जिसमें चेतावनी दी गई कि आतंकवादी पीएम मोदी के विमान पर अटैक कर सकते हैं। इस धमकी भरी कॉल के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं थी।

वहीं मुंबई पुलिस ने बुधवार को इस मामले की जांच में चेंबूर इलाके के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में पता चला कि पकड़ा गया शख्स मानसिक रोगी है। बता दें कि पिछले 4 महीने में पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी का यह दूसरा मामला है। इससे पहले नवंबर 2024 में भी मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आया था। उक्त मामले में पुलिस ने एक 34 साल की महिला को हिरासत में लिया था। पूछताछ में महिला भी मानसिक रूप से अस्थिर पायी गई थी। जबकि उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था।

गौर करने योग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर गए हैं। जानकारी के अनुसार वे पेरिस के बाद आज वॉशिंगटन पहुंचेंगे। बीते दिन मंगलवार को पीएम मोदी फ्रांस पहुंचे थे, जहां भारतीय प्रवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 2 लापता नाबालिग लड़कियों को जम्मू-कश्मीर से किया बरामद

जालंधर नाबालिग बच्ची हत्या केस : अंतिम अरदास पर पंजाब सरकार ने मां के लिए किया सरकारी नौकरी का ऐलान

पंजाब के इस जिले के मेयर ने पद ने दिया इस्तीफा, जाने वजह